आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई jawa 350 बाइक, कीमत मात्रा इतनी

टू व्हीलर निर्माता कंपनी jawa yezdi motercycle ने अपनी नई बाइक 350 लॉन्च की है । 

Jawa 350 बाइक में इंजन की बात करे तो इसमें 330 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है । 

इस बाइक लुक एक दम आइकॉनिक मोटरसाइकिल के सिलोएट के जैसा है ।

Jawa 350 में 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन उपयोग किया गया है । 

यह इंजन 7000 rpm पर 22.26 bhp की अधिकतम पावर तथा 5000 rpm पर 28.1 nm की टॉर्क जनरेट करने में सफल रहा है । 

Jawa 350 बाइक के माइलेज की बात करे तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 32.5 से 37 किलोमीटर तक चल सकती है ।

यह बाइक 3 कलर ऑप्शन में अवेलेबल है, ब्लैक , मिस्टिक ऑरेंज, मैरून ।